POCO X6 Pro की बैटरी कैसी है? जानिए 1 दिन चलेगी या 2

 POCO X6 Pro एक जबरदस्त और प्रीमियम फोन है या फोन बजट फ्रेंडली फोन है इस फोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिन्हें आप महंगे फोन में देखने को मिलते हैं इस फोन में 6.67 इंच का एम्युलेटर डिस्प्ले मिलता है। 

Is the POCO X6 Pro battery good

और ट्रिपल सेटअप रियल कैमरा देखने को मिलता है जो की 4K तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे और वही 5000mAh की बैटरी और 67 वाट का फास्ट चार्जर भी सपोर्ट मिलता है और भी इस मोबाइल में ऐसे फीचर्स है 

जो की नीचे विस्तार से बताया गया है जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़कर के इस मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं अगर आपको भी अच्छे बैटरी बैकअप वाला फोन की तलाश है तो या आर्टिकल आपके लिए ही है। 

Is the POCO X6 Pro battery good

POCO x6 Pro Specifications

Display

  • 6.67" AMOLED, 1220x2712 px (FHD+), 120Hz Refresh Rate
  • Gorilla Glass 5 Protection, Bezel-less Punch-hole Design

Performance (Very Good)

  • MediaTek Dimensity 8300 Ultra
  • Octa-core (3.35 GHz + 3.2 GHz + 2.2 GHz)
  • 8 GB / 12 GB RAM

Rear Camera (Very Good)

  • Triple Setup: 64 MP (10x Digital Zoom) + 8 MP (Ultra-wide) + 2 MP (Macro)
  • LED Flash, 4K @30fps Video Recording

Front Camera (Very Good)

  • 16 MP Wide Angle
  • Full HD @30fps Video Recording

Battery

  • 5000 mAh with 67W Turbo Charging
  • USB Type-C

Storage & Build

  • 256 GB / 512 GB (Non-expandable)
  • Dual Nano SIM, 5G Supported
  • Dust & Water Resistant

POCO X6 Pro Display


पोको के इस फोन में 6.67 इंच का अमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले और 120Hz  रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है। 

इस डिस्प्ले पर आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो प्ले कर सकते हैं और हाई क्वालिटी में गेम प्ले भी कर सकते हैं इस डिस्प्ले पर आपको कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है या आपके लिए प्लस पॉइंट है। 

POCO X6 Pro Camera


इस फोन में आपको Triple Camera Setup मिलता है इस कमरे से आप हाई क्वालिटी यानी की 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग और 64MP मेगापिक्सल डिजिटल 10x तक जूमिंग और व्हाइट एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है वहीं दूसरा कैमरा 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। 

दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16MP मेगापिक्सल का व्हाइट लेंस कैमरा मिलता है इस कमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

POCO X6 Pro Battery 


वही बात करें बैटरी बैकअप की तो 5000 mAh की लंबे समय तक चलने वाली भर्ती मिलती है और 67 वाट का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जो कि कम समय में जल्दी चार्ज कर देता है। 


POCO X6 Pro Ram & Storage


या फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और वही 12gb रैम के साथ 512gb स्टोरेज के साथ यह फोन आते हैं। 


POCO X6 Pro Network & Connectivity


वही नेटवर्किंग की बात करें तो इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है और इस फोन में आपको नेटवर्किंग से रिलेटेड कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है क्योंकि 5G का सपोर्ट स्पीड मिलता है

POCOx6 Pro Price in India


इस फोन की प्राइस की बात करें तो इंडियन मार्केट में 19,999 से स्टार्ट होता है या कौन आपको 12gb रैम 26,999 का या फोन आसानी से मिल जाता है। 

निष्कर्ष


इस आर्टिकल में पाको x6 प्रो के बारे में हमने पूरी डिटेल से जानकारी दी है प्राइस क्या है कैमरा क्वालिटी बैटरी बैकअप हमने विस्तार से जानकारी प्रोवाइड की है अगर आपका इस फोन से रिटर्न कोई भी क्वेश्चन कमेंट में पूछ सकते हैं। 

FAQ 


क्या पोको एक्स6 की बैटरी अच्छी है?
पोको एक्स 6 एक बढ़िया मोबाइल है बैटरी के मामले में इस फोन में 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि दिनभर चलने पर भी बैठी नहीं उतरती है और इसमें 67 वाट का फास्ट चार्जर भी सपोर्ट मिलता है जो कि कम समय में मोबाइल को फुली चार्ज कर देता है। 


पोको एक्स7 5जी की बैटरी क्षमता कितनी है?
पोको X75G ताकतवर बैटरी बैकअप के साथ आता है इस फोन में आपको 5500 एम की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलती है वही इस फोन में 45 वाट का फास्ट चार्जर भी सपोर्ट मिलता है जो कि कम समय में जल्दी चार्ज करता है।


पोको मोबाइल की बैटरी कितने घंटे चलती है?
या थोड़ा सा बताना मुश्किल है कि कितने समय में पोको का मोबाइल चार्ज होता है बातें इस पर डिपेंड करती है कि वह पोको का कौन सा सीरीज है उसके बाद उसके चार्ज के ऊपर डिपेंड करता है कि कितना जल्दी चार्ज करता है उसका फास्ट चार्जर कितने वाट का है अगर ज्यादा वाट का होगा तो जल्दी चार्ज करेगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने