दोस्तों अगर आप भी सोच रहे हैं की 15,000 में सबसे बढ़िया गेमिंग फोन कौन सा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज आज के समय में मोबाइल गेमिंग के लिए टाइम पास ही नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस बन चुका है।
और इसके लिए ऐसा फोन हो जिसमें बैटरी बैकअप बढ़िया प्रोसेसर और अच्छा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
आज के इस आर्टिकल में 15,000 के अंदर आठ ऐसे फोन रिसर्च करके निकले हैं. तो दोस्तों इन मोबाइलों के बारे में चलिए विस्तार से जानते हैं।
POCO M7 Pro 5G
POGO M7 Pro 5G एक सॉलिड फोन फोन है इस फोन में आपको अच्छी खासी डिस्प्ले देखने को मिलता है डिस्प्ले साइज की बात करें तो 6.67 इंच का अमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ और वही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
अगर आप गेमिंग के परपस से या फोन परचेज करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है लेकिन वही इस फोन में (MediaTek Dimensity 7025 Ultra) प्रोसेसर देखने को मिलता है।
इस प्रोसेसर से आप जबरदस्त गेमिंग और मल्टीप्ल टास्किंग भी आसानी से कर पाएंगे हालांकि इस फोन में आपको 5110 mAh की बैटरी मिलती है और वही 45w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है।
या फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है वही कैमरे की बात करें तो रियल कैमरा दो सेटअप के साथ आता है 20x तक जूमिंग पहला कैमरा 50MP मेगापिक्सल तुम्हें दूसरा 2MP मेगापिक्सल का मिलता है।
इस कमरे से फुल एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो बना सकते हैं मैं फ्रंट कैमरा 20MP मेगापिक्सल का मिलता है।
कीमत
यहाँ भारत में POCO M7 Pro 5G की ताज़ा कीमतें हैं।
-
6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज: ₹12,849‑₹12,999 (Amazon और Flipkart पर)
-
8 GB RAM + 256 GB मॉडल: लगभग ₹14,899
iQOO Z6 Lite 5G
iQOO Z6 Lite 5G इस फोन की खास बात यह है कि इसमें (Snapdragon 4 Gen 1) प्रोसेसर दिया गया है, इस प्रोसेसर पर आप गेमिंग कर सकते हैं. और 6.58 इंच का एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है।
या डिस्प्ले पंच होल डिस्पले है और वही रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है बैटरी बैकअप 5000 mAh का मिलता है और 18w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है, या फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
वही कैमरे की बात की जाए तो रियल कैमरा डबल सेटअप दिया गया है. पहले कैमरा 50MP मेगापिक्सल का मिलता है और वही दूसरा कैमरा 2MP मेगापिक्सल का दिया गया है।
इस कमरे से फुल एचडी वीडियो और अच्छी खासी क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो 8MP मेगापिक्सल का मिलता है।
कीमत
भारतीय बाजार की कीमत
- ₹12,790 – ₹12,999 (Flipkart पर बेस प्राइस)
- 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज
Mystic Night रंग में ₹15,499; Stellar Green में डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹12,999 तक मिल सकती है।
Infinix Zero 5G
Infinix Zero 5G एक प्रीमियम क्वालिटी फोंस है इस फोन में (MediaTek Dimensity 900) प्रोसेसर दिया गया है 6.78 इंच का एलसीडी फुल एचडी पंच होल डिस्पले दिया गया है।
और 120Hz से रिफ्रेश रेट के साथ यह डिस्प्ले मिलते हैं या फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं वहीं बैटरी बैकअप की बात की जाए तो 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
और 33w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है. रियल कैमरा ट्रिपल सेटअप का मिलता है पहले कैमरा 48MP मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिए गए हैं।
और वही दूसरा कैमरा 13MP मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 30x तक जूमिंग मिलता है और तीसरा 2MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो 16MP मेगापिक्सल का डबल प्लेस के साथ आता है।
कीमत
यह फोन भारती बाजार में 12,999 में 8GB रैम के साथ मिल जाता है आसानी से और वही प्राइस कलर और स्टोरेज पर अप डाउन होते रहते हैं।
Vivo T4x 5G
Vivo T4x 5G मे (MediaTek Dimensity 7300) का प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर से आप गेमिंग अच्छी खासी खा सकते हैं वहीं इस मोबाइल में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है।
और वही बात करें रिफ्रेश रेट है तो 120Hz का मिलता है या डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले दिया गया है यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और 6500mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें :- 2025 में सबसे सस्ता 5G फ़ोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ, देखें पूरी लिस्ट
44w वाट के फास्ट चार्जर के साथ वही रियल कैमरा डबल सेटअप पर मिलता है 50MP मेगापिक्सल का इस कमरे से आप 4K तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और मैं फ्रंट कैमरा 8MP मेगापिक्सल का दिया गया है।
कीमत
यह मार्केट में 13,999 में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन इतनी प्राइस में मिल जाता है आसानी से और यह फोन प्राइस और कलर के ऊपर अप डाउन होता रहता है जो भी आप कलर और स्टोरेज चंगे उसे हिसाब से प्राइस भी डिफरेंस होता है।
Realme C63 5G
रियलमी के इस फोन में आपको फुल एचडी एलसीडी डिस्पले 6.67 इंच का पंच होल डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है वही यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
वहीं बात करें प्रोसेसर की तो (MediaTek Dimensity 6300) दिया गया है वही रियल कैमरा डबल सेटअप का देखने को मिलता है।
32MP मेगापिक्सल का इस कमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वही फ्रंट कैमरा 8MP मेगापिक्सल का मिलता है।
कीमत
यह इंडियन मार्केट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 10,999 में आसानी से मिल जाता है अगर स्टोरेज और रैम ज्यादा वाला लेते हैं तो प्रिंस भी बढ़ती है।
OPPO K13x 5G
OPPO K13x 5G यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है वही इसमें हाई क्वालिटी का प्रोसेसर देखने को मिलता है (MediaTek Dimensity 6300) इस प्रोसेसर से आप मल्टीप्ल टास्किंग और जबरदस्त गेमिंग कर सकते हैं।
वही बात करें कैमरे की तो डबल सेटअप का रियल कैमरा मिलता है पहले कैमरा 50MP मेगापिक्सल का मिलता है इस कमरे से आप फुल एचडी वीडियो बना सकते हैं और वही फ्रंट कैमरा 8MP मेगापिक्सल में दिया गया है।
और 6000 mAh की बैटरी मिलती है 44w वाट का फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करता है. मी डिस्प्ले की बात की जाए तो 6.67 इंच का एलसीडी डिस्पले फुल एचडी दिया गया है।
और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है या डिस्प्ले पांच हॉल डिस्प्ले दिया गया है।
कीमत
ओप्पो का या फोन इंडियन मार्केट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 में या फोन मिल रहा है अगर आप रैम और स्टोरेज बढ़ाते हैं तो प्राइस भी डिफरेंट देखने को मिलेगा
Redmi 13 5G
रेडमी 13 5G एक जबरदस्त क्वालिटी फोन है इस फोन में आपको (Snapdragon 4 Gen 2) का प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर पर आप जबरदस्त गेमिंग और मल्टीप्ल टास्किंग आसानी से कर सकते हैं।
वही बात करें बैटरी बैकअप की तो 5030 mAh की भर्ती और 33w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है।
रेडमी 13 5G में 6.79 इंच का एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है या डिस्प्ले पंच होल डिस्पले है।
और वही 120Hz से रिफ्रेश रेट दिया गया है हरिया और यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है इस फोन में रियल कैमरा डबल सेटअप का मिलता है जो कि पहले कैमरा 108MP मेगापिक्सल का है।
इस कमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और हाई क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 13MP मेगापिक्सल का मिलता है।
कीमत
यह फोन आपको 12,500 में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आसानी से मिल जाता है।
Samsung Galaxy F16 5G
सैमसंग गैलेक्सी f16 5G में एक जबरदस्त क्वालिटी का डिस्प्ले मिलता है इस फोन में 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
और वही 90 रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है वही प्रोसेसर भी जबरदस्त दिया गया है (MediaTek Dimensity 6300) इस प्रोसेसर से भी आप अच्छे गेमिंग कर सकते हैं बात करें बैटरी बैकअप की तो आपको 5000 mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है।
और नहीं 25w वाट का फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करता है या फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और वही रियल कैमरा की बात करें तो ट्रिपल सेटअप कैमरा दिया गया है जो की 50 मेगापिक्सल का मिलता है।
इस कमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं वही फ्रंट कैमरा 13MP मेगापिक्सल का मिलता है।
कीमत
यह फोन इंडियन मार्केट में आपको 13,500 में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आसानी से मिल जाता है अगर आप 6GB या 4GB रैम वाला वेरिएंट लेते हैं तो थोड़ा सा प्राइस डाउन देखने को मिलेगा
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने 15000 में सबसे बढ़िया गेम फोन के बारे में जानकारी दी है इस जानकारी को रीड करने के बाद आप एक बढ़िया सा फोन का चुनिंदा आप कर सकते हैं अगर आपका कोई भी क्वेश्चन हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ
गेमिंग के लिए कौन सा फोन रैम बेस्ट है?
ऐसे में देखा जाए तो कई फैक्टर सामने निकल कर आते हैं अगर 8GB रैम लेते तो नॉर्मल आप गेम प्ले कर पाएंगे अगर आप कोई हाई क्वालिटी और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ गेम खेलना चाहते हैं तो आपको 16GB रैम लेना चाहिए
कितने जीबी रैम का मोबाइल अच्छा होता है?
आपको जानकारी के लिए बता दें रैम ही सब कुछ नहीं होता है आप भले ही 16GB क्यों ना हो अगर GPU का स्पीड नहीं है तो तो थोड़ा स्लो चलेगा फोन लेकिन 16GB रैम वाला फोन अगर लेते हैं तो बेहतर हो सकता है
क्या कोई ऐसा फोन है जिसमें 16GB रैम हो?
बाजार में कई सारे ऐसे फोन से अवेलेबल हैं जो 16GB रैम के साथ फोंस आते हैं खासकर हेवी गेम और मल्टीप्ल टास्किंग के लिए यह रहे कुछ फोंस ASUS ROG, OnePlus 12,Samsung Galaxy S24 Ultra