आज के समय में सभी 5G नेटवर्क का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि उनका बजट बहुत ही ज्यादा टाइट है लेकिन वह 5G नेटवर्क का मजा लेना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए ही है।
क्योंकि इस पोस्ट में हम तीन ऐसे फोंस के बारे में बताने वाले हैं जो 8000 के अंदर आसानी से 5G कनेक्टिविटी और अच्छे परफॉर्मेंस के साथ चलते हैं।
Poco C75 5G
पोको c75 5G में 6.88 इंच HD बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है और वही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है इस फोन के रियर कैमरे की बात करें तो 50MP मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
इसमें आप हाई क्वालिटी वीडियो और फोटो क्लिक कर सकते हैं फ्रंट कैमरा 13MP मेगापिक्सल का मिलता है जो की सेल्फी के लिए बहुत ही बेस्ट है इस फोन की प्रोसेसर की बात करें (स्नैपड्रैगन 4s Gen 2) प्रोसेसर दिए गया है
यहां भी पढ़ें :- सबसे अच्छा गेमिंग कम बजट और 5G कनेक्टिविटी फोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
जो कि प्रोसेसर पर गेमिंग और थोड़ा बहुत मल्टीपल टास्किंग भी कर सकते हैं यह फोन 64GB स्टोरेज और 128 और 4GB रैम के साथ यह फोन आता है इस फोन की बैटरी की बात करें तो 5160 mAh की बैटरी मिल जाती है।
और 18w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है पोको c74 की अच्छी बात किया है कि IP52 का सपोर्ट मिलता है और डबल 5G सपोर्ट मिलता है इस फोन की कीमत ₹7,699 है।
Tecno Pop 9 5G
Tecno Pop 9 5G मे (MediaTek Dimensity 6300) जबरदस्त प्रोसेसर मिलता है इस प्रोसेसर पर गेमिंग और थोड़ा बहुत मल्टीप्ल टास्किंग भी कर सकते हैं वहीं इस फोन की खास बात यह है।
कि इसमें जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है रियल कैमरा 48MP मेगापिक्सल के मिलता है और साथ में 10x तक जूमिंग भी कर सकते हैं हालांकि इस कमरे से वीडियो और फोटो जबरदस्त क्लिक कर सकते हैं।
वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8MP मेगापिक्सल का मिलता है लेकिन दोस्तों इस कमरे से आप 2K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और साथ में जबरदस्त सेल्फी भी ले सकते हैं।
इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी और 18w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलता है और वही इस फोन में 5G डबल कनेक्टिविटी के साथ आता है यह आप लोगों के लिए प्लस पॉइंट है।
यहां भी पढ़ें :- 2025 में बेस्ट कैमरा फोन कौन सा है, देखें पूरी लिस्ट
वही इस फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलता है वही रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz तक का देखने को मिलता मिलता है यह फोन 4GB और 8GB में अवेलेबल है लेकिन इस फोन की प्राइस की बात करें तो या ₹8000 में आपको मिल जाएगा।
Samsung galaxy F06 5g
सैमसंग गैलेक्सी F06 5G में 6.7 इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है वही रिफ्रेश रेट की बात करें तो 90Hz का दिया गया है।
इस फोन में डबल सेटअप रियल कैमरा मिलता है जो कि यह 50MP मेगापिक्सल है और नहीं दूसरा 2MP मेगापिक्सल का दिया गया है इस फोन से आप एचडी हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग और अच्छी क्वालिटी में फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।
वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है इस फोन में 5000 mAh की बैटरी और 18w वॉच का फास्ट चार्ज दिया गया है और साथ में आपको डबल 5G कनेक्टिविटी की साथ यह फोन आता है।
यह फोन 6GB और 4GB में अवेलेबल है इस फोन की प्राइस की बात करें तो आपको ₹8,499 में मिल जाएगी या फोन की प्राइस रैम और स्टोरेज के साथ अप डाउन होती रहती है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने चार ऐसे फोंस के बारे में बात की है जो 8000 के कम रेंज में 5G और अच्छे खासे राम के साथ आप फोन परचेस कर सकते हैं इन फोन के बारे में हमने सभी जानकारी दी है जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़कर के आप कौन सा फोन लेना चाहिए आप डिसाइड कर सकते हैं अगर आपका कोई भी क्वेश्चन हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ
128GB का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?👈
यह बताना मुश्किल है क्योंकि सभी 128 जीबी स्टोरेज देती है लेकिन आपके सामने यह कुछ लिस्ट रहे विवो X200 प्रोसै मसंग गैलेक्सी S24अल्ट्रा,एप्पल आईफोन 17 सीरीजव नप्लस 13 सीरीज,रियलमी, जीटी 7 प्रो
सबसे सस्ता मोबाइल 5G कौन सा है?👈
सबसे सस्ता 5G मोबाइल मार्केट में पोको है जो की पोको c75 है यह फ़ोन 5G कनेक्टिविटी और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी मिल जाती है।
सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फ़ोन कौन सा है?
सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोन 2025 में यह रहे कुछ लिस्ट Samsung Galaxy M14 5G.iQOO Z9 5G, POCO X6 5G,realme narzo 70 Pro 5G