2025 में सबसे अच्छा मोबाइल, यहां देखे पूरी लिस्ट

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai



दोस्तों आज के इस आर्टिकल में पांच ऐसे फोंस के बारे में हमने बात की है जो की 2025 में सबसे अच्छा मोबाइल है इन मोबाइलों में बैटरी बैकअप अच्छा और 5G कनेक्टिविटी और प्रोसेसर मोबाइल क्वालिटी भी जबरदस्त देखने को मिलती है।


अगर दोस्तों आप भी 2025 में सबसे अच्छा मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो या आर्टिकल आपके लिए ही है तो चलिए दोस्तों इन मोबाइलों के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Samsung Galaxy S24 5G 

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

दोस्तों सैमसंग गैलेक्सी s20 5G शक्तिशाली फोंस है इस फोन में (Samsung Exynos 2400) का प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर पर आप गेमिंग और मल्टीप्ल टास्किंग कर सकते हैं।


और वही गैलेक्सी s25 में 6.2 इंच का (Dynamic AMOLED 2x) (FHD+) डिस्प्ले दिया गया है। और 120Hz रिफ्रेश रेट साथ में दिया गया है और वही पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है।


इस फोन में रियल कैमरा ट्रिपल सेटअप दिए गए हैं जो कि पहले कैमरा 50MP मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है और वही दूसरा कैमरा 12MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है।


और तीसरे कैमरा 10MP मेगापिक्सल का (Telephoto) और इसे 30x तक ज़ूम कर सकते है।


और इसे कैमरा से (8k @30fps) पर वीडियो रिकॉडिंग कर सकते है और जबरदस्त क्वालिटी में फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।


वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो 12MP मेगापिक्सल का मिलता है और जबरदस्त क्वालिटी में फोटो क्लिक करने के साथ-साथ आप 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :- Samsung का सबसे सस्ता 5G फ़ोन की, लिस्ट देखे यहां


इस फोन में 4000 mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है और और 25w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।


Samsung Galaxy S24 5G की स्पेसिफिकेशन 


2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

डिस्प्ले: 6.2 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ।


प्रोसेसर : ओक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर (भारत और यूरोप में), ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर (अन्य देशों में)।


रैम और स्टोरेज: 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज।


कैमरा

रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो सेंसर।

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai


फ्रंट कैमरा: 12MP पंच-होल फ्रंट कैमरा।


बैटरी : 4000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।


अन्य फीचर्स

  • Galaxy AI के साथ लाइव कॉल ट्रांसलेट, सर्किल टू सर्च, जेनेरेटिव एडिट जैसे फीचर्स।
  • IP68 सर्टिफिकेशन और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।
  • 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा, Android 14 आधारित OneUI 6.1 के साथ।


यह भी पढ़ें :- Redmi का सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन 2025 में, यहां देखें पूरी लिस्ट


कीमत

  • 8 +256GB 79,999 रुपये
  • 8+512GB 89,999 रुपये


Google Pixel 9A 


2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai


Google Pixel 9A यह फोन एक लुकिंग वाइस बेस्ट है और और इसमें जबरदस्त फीचर से भी मिलते हैं इस फोन में डबल सेटअप कैमरा मिलता है 48MP मेगापिक्सल का मिलता है।


वही दूसरा कैमरा 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 13MP मेगापिक्सल का मिलता है इन कैमरे से आप जबरदस्त क्वालिटी में वीडियो और फोटो क्लिक कर सकते हैं।


इस फोन में (Google Tensor G4) का प्रोसेसर और Octa core (3.1 GHz, Single Core + 2.6 GHz, Tri core + 1.9 GHz, Quad core) का भी मिलता है। इस प्रोसेसर पापा मल्टीप्ल टास्किंग और गेमिंग खेल सकते है। 


यह भी पढ़ें :- 2025 में बेस्ट कैमरा फोन कौन सा है, देखें पूरी लिस्ट


और 6.3 इंच का (FHD+) (OLED) और 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और साथ में पंच होल डिस्पले दिया गया है 5100 mAh की बैटरी भी दी गई है और साथ में 25w वाट का फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करता है या फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।


Google Pixel 9A की स्पेसिफिकेशन

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

डिस्प्ले: 6.3 इंच की Actua (pOLED) डिस्प्ले, 1080x2,424 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 60Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ।


प्रोसेसर: गूगल टेंसर G4 चिपसेट, टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ।


रैम और स्टोरेज: 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं।


कैमरा

रियर कैमरा: 48MP प्राइमरी कैमरा (1/2 इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और f/1.7 अपर्चर) और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा (120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर)।

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

फ्रंट कैमरा: 13MP का सेल्फी कैमरा (f/2.2 अपर्चर)।


बैटरी: 5100mAh की बैटरी, 23W फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ।


अन्य फीचर्स

  • एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट।


  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर।


  • स्टीरियो स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन्स।


कनेक्टिविटी विकल्प: 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, NavIC और USB 3.2 टाइप-C पोर्ट।


कीमत: 49,999 रुपये (8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट)।


REDMI Note 14 Pro 5G

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

REDMI Note 14 Pro 5G इस फोन में जबरदस्त क्वालिटी का डिस्प्ले देखने को मिलता है इस फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच AMOLED (Curved Display FHD+) देखने को मिलता है।


और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और साथ में पंच होल डिस्पले दिया गया है इस डिस्प्ले पर आप जबरदस्त क्वालिटी में गेम और वीडियो प्ले कर सकते हैं।


इस फोन में (MediaTek Dimensity 7300 Ultra) का प्रोसेसर Octa core (2.5 GHz, Quad Core + 2 GHz, Quad core) भी दिया गया है इस प्रोसेसर पर आप गेमिंग मल्टीप्ल टास्किंग कर सकते हैं रियल कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ आता है।


यह भी पढ़ें :- 2025 में सबसे सस्त Redmi 5G मोबाइल कौन सा है, यहां देखें पूरी जानकारी 


इस कमरे का फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो और फोटो क्लिक कर सकते हैं वही फ्रंट कैमरा 20MP मेगापिक्सल का मिलता है। इसके बाद 5500mAh की लंबी समय तक चलने वाली भारती और 45w वाट का चार्ज भी सपोर्ट करता है और यह फोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाएगा


Redmi Note 14 Pro की स्पेसिफिकेशन 

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai


डिस्प्ले: 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ।


प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 चिपसेट।


रैम और स्टोरेज: 8GB रैम/128GB स्टोरेज, 8GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/512GB स्टोरेज।


कैमरा

  • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस।

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

  • फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा।


बैटरी: 6200mAh की बैटरी, 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ।


कीमत

Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत भारत में 21,918 रुपये से शुरू होती है। यहाँ कुछ अलग-अलग वेरिएंट और उनकी कीमतें हैं

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज
  •  Phantom Purple: ₹21,918
  •  Titan Black: ₹21,999
  •  Ivy Green: ₹22,080
  •  Champagne Gold: ₹22,999


Vivo Y400 pro 5G

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

Vivo Y400 Pro 5G मे 6.77 इंच का अमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है यह डिस्प्ले 3D का फीलिंग देता है और यह (FHD+) का 120 रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह फोन पंचर हॉल डिस्प्ले के साथ आता है।


और इसमें (MediaTek Dimensity 7300) प्रोसेसर और Octa core (2.5 GHz, Quad Core + 2 GHz, Quad कोर दिया गया है इस प्रोसेसर से आप मल्टीपल टास्किंग गेमिंग कर सकते हैं। वही रियल कैमरा डबल सेटअप का आता है। 


यह भी पढ़ें :- कम कीमत में सबसे अच्छा 5G स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट


पहला कैमरा 50MP मेगापिक्सल का तो वही दूसरा कैमरा 2MP मेगापिक्सल का मिलता है इन कैमरे से आप हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक कर सकते है। वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 13MP मेगापिक्सल का मिलता है।


जो कि आप इस कमरे से 4K तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 5500 mAh की बैटरी सपोर्ट मिलती है और वही 90w वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस मे 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।


Vivo Y400 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स यहाँ दी गई हैं।

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

डिस्प्ले

  •     6.77 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
  •     120Hz रिफ्रेश रेट
  •     4,500 निट्स की ब्राइटनेस
  •     फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन (2392x1080 पिक्सल)


प्रोसेसर

  •     मीडियाटेक Dimensity 7300 चिपसेट
  •     4nm तकनीक पर आधारित


कैमरा

पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

  •     फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा
  •     दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।


बैटरी

  • 5,500mAh की बड़ी बैटरी
  • 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


रैम और स्टोरेज

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ₹26,999


अन्य फीचर्स

  • Android 15 आधारित FuntouchOS 15 
  • AI फोटो एन्हांस और AI इरेज़ 2.0 जैसे फीचर्स
  • डुअल 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी पोर्ट और IP65 रेटिंग

 

 क़ीमत

Vivo Y400 Pro 5G की कीमत भारत में 24,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यहाँ कुछ अलग-अलग वेरिएंट और उनकी कीमतें हैं।

  • 8GB RAM 128GB स्टोरेज ₹24,999 (फेस्ट गोल्ड, फ्रीस्टाइल व्हाइट और नेबुला पर्पल कलर में उपलब्ध)

  • 8GB RAM 256GB स्टोरेज ₹26,999 (फेस्ट गोल्ड, फ्रीस्टाइल व्हाइट और नेबुला पर्पल कलर में उपलब्ध)


Motorola Edge 50 Fusion

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

Motorola Edge 50 Fusion मे (Snapdragon 7s Gen 2) का प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर पर आप जबरदस्त गेमिंग और मल्टीप्ल टास्किंग भी कर सकते हैं अगर आप गेमिंग में शौक रखते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।


और वही इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंच का फुल एचडी (P-OLED) का दिया गया है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और पंच होल डिस्पले के साथ आता है। वही रियल कैमरे की बात के अंदर डबल सेटअप के साथ आता है।


जो कि पहले कैमरा 50MP मेगापिक्सल का आता है साथ में दूसरा कैमरा 13MP मेगापिक्सल के साथ आता है यह कैमरे से आप 4K तक का वीडियो रिकॉर्डिंग और फुल एचडी क्वालिटी में फोटो भी क्लिक कर सकते हैं अगर आप सेल्फी की शौकीन है।


तो आप लोगों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 32MP मेगापिक्सल का दिया गया है जो कि इस कमरे से आप फॉर की टक्कर वीडियो और अच्छी खासी क्वालिटी में सेल्फी भी ले सकते हैं।


यह भी पढ़ें :- Poco का सबसे सस्ता 5G फोन, मात्रा इतने रुपए में,आप भी हैरान हो जाएंगे


या फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है और साथ में 68w वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है लेकिन वही आपको जानकारी के लिए बता दें या फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।


Motorola Edge 50 Fusion की स्पेसिफिकेशन्स यहाँ दी गई हैं।


डिस्प्ले

2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

  • 6.7 इंच की फुल एचडी+ pOLED कर्व्ड स्क्रीन
  • 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
  • 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस
  • HDR10+ सपोर्ट


प्रोसेसर

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट
  • 4nm तकनीक पर आधारित


कैमरा


2025 mein sabse achcha mobile kaun sa hai

  • 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा (अपर्चर f/1.88 और OIS के साथ)
  • 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा (अपर्चर f/2.45 के साथ)

बैटरी

  • 5000mAh की बैटरी
  • 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


रैम और स्टोरेज

  • 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन
  • 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन


अन्य फीचर्स

  • एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • स्टीरियो स्पीकर्स
  • डॉल्बी एटमस
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • IP68 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट)
  • 5G, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC सपोर्ट


कीमत

  • 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ₹22,999


  • 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ₹24,999


निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में पांच ऐसे फोर्स के बारे में बात की है जो 2025 में सबसे अच्छा मोबाइल है इन फोंस में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो अन्य मोबाइल से इन्हें अलग बनाती है इन मोबाइलों के बारे में हमने पूरी फुल डिटेल में जानकारी दी है अगर आपका इस मोबाइल से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।


FAQ 

2025 में सबसे बेस्ट मोबाइल कौन सा है?

2025 में सबसे बेस्ट मोबाइल Samsung Galaxy S24 5G है इस फोन में कई ऐसे फीचर मिलते हैं जो और अन्य मोबाइलों में काम देखने को मिलता है।

सैमसंग का सबसे अच्छा फोन 5G कौन सा है?

सैमसंग कंपनी का कई ऐसे फोंस है जो अपने आप में 5G को लेकर के अच्छे माने जाते हैं लेकिन यह रहे कुछ फोंस Samsung Galaxy S20 FE 5G, Samsung Galaxy M33, Samsung गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G

15000 रुपये में सबसे अच्छा 5G फोन कौन सा है?

15000 रुपए में सबसे अच्छा 5G फोंस कई सारे आते हैं लेकिन उनमें से कुछ हमने रिसर्च करके निकले हैं। पोको m6+ 5G, Redmi 13 5G,Vivo y28s 5G, Samsung Galaxy M15 5G

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने