पोको का सबसे सस्ता फोन 5G कई सारे लॉन्च किए हैं लेकिन हमें पता नहीं होता है जिससे कि हम काफी महंगी मोबाइल परचेस कर लेते हैं लेकिन आप सभी को बताना चाहते हैं पोको के चार ऐसे फोंस रिसर्च करके निकाले हैं।
जिन्हें आप काफी सस्ते बजट में ले सकते हैं और वही 5G के साथ इसमें अच्छी खासी बैटरी और प्रोसेसर भी देखने को मिल जाती है अगर आप गेमिंग और वीडियो देखने के परपस से ले रहे हैं।
तो या फोन आप लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होगा आई दोस्तों पोको के या चार फोंस के बारे में विस्तार से जानते हैं आखिरकार इसमें कौन-कौन से फीचर देखने को मिलते हैं।
POCO C75 5G Specifications
दोस्तों अगर आप पोको c75 खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें आपको 6.88 इंच का IPS LCD डिस्पले मिल जाती है जो कि आप लोग यहां पर 1640px HD वीडियो प्ले कर सकते हैं।
और साथ ही साथ इसमें डुअल कैमरे का सेटअप भी देखने को मिलते हैं जो कि इसमें 50 MP पिक्सल का कैमरा भी होता है. और आप इसमें 30ps तक फुल HD वीडियो भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं यानी की कम बजट में आपके यहां पर अच्छे खासे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
और यह मोबाइल आपको लंबे समय तक चलेंगी क्योंकि इसमें 5160 इमेज की बैटरी मिलती है जो कि आप लोगों के लिए यह एक प्लस पॉइंट हो जाती है इतने कम बजट में और इसमें 18w का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है
POCO C75 5G डिस्प्ले
पोको कि अगर डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 720x1640 px (HD+) मिल जाता है और साथ ही साथ 120 Hz Refresh Rate दिया गया है जिससे कि यह मोबाइल और भी लोगों को बेस्ट लग रही है और इसमें Bezel-less with waterdrop notch मिलते है।
और इसी के साथ 6.88 inches आईपी आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलती है जो कि आपको थोड़ा सा अन्य मोबाइल से डिस्प्ले बड़ी देखने को मिलेगी अगर आप गेमिंग या वीडियो के परपस से ले रहे हैं तो आप लोगों के लिए या बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
POCO C75 5G Camera
पोको c75 5G में आपको बैक का डबल कैमरा मिल जाता है जिसे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है और साथ ही साथ एलईडी फ्लैश मिलते हैं और इस कमरे से आप लोग फुल एचडी 30 एफसी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं अगर आप रेल बनाने में शौक रखते हैं।
तो यह कैमरे के मामले में भी बेस्ट है और वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल की मिल जाते हैं कमरे और इसमें भी आपको फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं फ्रंट कैमरे से 30fps मिलते हैं।
POCO C75 5G Battery
पोको की सी 75 5G में आपको अच्छी खासी बैकअप देखने को मिलेगी क्योंकि इससे मोबाइल में 5160 mAh की अच्छी खासी बैटरी मिलती है जो कि मोबाइल काफी लंबे समय तक चलेगी और वही 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है टैक्सी के साथ जो कि मोबाइल को बहुत ही फास्ट चार्जिंग करती है।
POCO C75 5G Processor
वही पोको c755G में आपको Snapdragon 4s Gen 2 के साथ Octa core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) मिल जाता है जो किया एक अच्छी बात है इसमें अगर आप गेम प्ले करते हैं तो इस प्राइस रेंज के साथ अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा अगर आप वीडियो देखने के परपस से यह फोन ले रहे हैं तभी यह फोन आपके लिए बेटर साबित होगा
POCO C75 5G Ram & Storage
और यह सिर्फ 755G 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथी साथ 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी आता है लेकिन प्राइस में थोड़ा सा डिफरेंट देखने को मिलेगा
POCO C75 5G (4GB, 64GB) Price
POCO C75 5G 4 GB RAM 64GB स्टोरेज वाला फोन आपको 8,500 में वही देखने को मिलते हैं जब की 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाला फोन ₹9000 को आप सभी लोगों को मिल जाएगा।
POCO M6 Pro 5G
POCO M6 Pro 5G अभी हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुआ था इस फोन की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 4 Gen 2 के द्वारा संचालित होते हैं।
और साथ ही साथ इसमें 5G फीचर्स मिलते हैं आई दोस्तों नीचे विस्तार से जानते हैं आखिरकार इस मोबाइल में क्या-क्या नए-नए फीचर इंक्लूड किए गए हैं और क्या फीचर और एडवांस देखने को क्या मिलते हैं।
POCO M6 Pro में सबसे पहले 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है और वहीं दूसरी तरफ 50MP पिक्सल का कैमरा भी देखने को मिलता है जो कि अगर आप इस फोन से फोटो भी क्लिक करते हैं तो वह भी आपको अच्छा फोटो निकाल कर देगी
और इसकी एक खासियत है इसमें डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाते हैं 6.7 इंच का जो की अच्छी खासी देखने को मिलती है गेमिंग या वीडियो के परपस से ले रहे हैं यह फोन तो आप लोगों के लिए बेस्ट फोन साबित हो सकता है।
POCO M6 Pro 5G Specifications
पोको 6 Pro 5G में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है और साथ ही साथ आईपी एस IPS LCD Display होती है इसका रेफरेंस रेट की बात करें तो 90Hz है।
वहीं इसमें आपको बैक करना 50 Megapixels का मिलता है तो ही दूसरा कैमरा 2 Megapixels है मिलता है जो कि अच्छा खासा आप लोग को वहां पर कैमरा देखने को मिलते हैं।
वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का मिल जाता है और यह मोबाइल लंबे समय तक अच्छी खासी चलेंगी क्योंकि इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर मिल जाता है।
और यहां फोन इन वेरिएंट में आता है चार्ज है 8GB तक यहां पर देखने को मिल जाते हैं और उसी के हिसाब से प्राइस भी आई दोस्तों नीचे विस्तार से जानते हैं।
POCO M6 Pro 5G Display
POCO M6 Pro 5G में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलते हैं इसमें पूरे 1080x2460 px (FHD+) वीडियो अच्छी खासी रेजोल्यूशन में प्ले कर सकते हैं. वहीं ब्राइटनेस की बात करें तो 550 nits तक मिल जाता है और वही Refresh Rate
90 Hz देख देखो मिलता है वही पोको 6 प्रो में डिस्प्ले डेंसिटी आपको 396 आईपीआई मिलते हैं और स्क्रीन प्रोटक्शन की बात करें तो आप सभी को Corning Gorilla Glass v3 देखने को मिलते हैं।
हालांकि इस मोबाइल की बात करें तो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा खासा देख लो मिल जाते हैं।
POCO M6 Pro 5G Camera
वही कमरे पर अगर बात की जाए तो आपको पोको M6 प्रो 5G में बैक साइड पर दो कैमरे मिलते हैं जो कि पहले कैमरा 50 Megapixels का है और दूसरा 2 Megapixels का मिल जाता है।
इसमें आप सभी को हाई क्वालिटी की फोटोस और वीडियो देखने को मिलते हैं।
अगर आप कैमरे की सोते हैं तो आप लोगों के लिए या अच्छा अवसर हो सकता है और कोई फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 MP पिक्सल का कैमरा मिलता है।
POCO M6 Pro 5G Battery
बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको इसमें अच्छे खासे मिल जाते हैं क्योंकि इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है।
और साथ ही साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है जो किया पूरे दिन भर इस मोबाइल को चला सकते हैं।
POCO M6 Pro 5G Processor
POCO M6 Pro 5G में प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 मिल जाता है और वही सीपीयू देखने को मिलते हैं Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) चलने में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं।
POCO M6 Pro 5G Ram & Storage
पोको 6 प्रो 5G तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. पहले तो 4 जीबी और 6GB साथ ही साथ 8GB इसमें आपको रैम देखने को मिलते हैं और इसके साथ-साथ 4GB में आपको 64GB स्टोरेज मिलते हैं और नहीं अगर 6GB वाला परचेज करते हैं।
तो आपको इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जबकि वहीं 8GB की बात करें तो इसके साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलते हैं जो की अच्छी बात है और यह सब प्रिंस के ऊपर डिपेंड करते हैं।
POCO M6 Pro 5G Price
पोको M6 प्रो 5G 4GB RAM 64GB Storage वाला वेरिएंट परचेज करते हैं तो आपको 9,999 में आपको क्या मिल जाएगा और वही 6GB RAM 128 GB Storage वाला अगर खरीदने हैं तो 12,739 रुपए को या फोन देखने को मिलेंगे अगर वही आप 8GB RAM 256 Storage वाला पोको M6 प्रो 5G को परचेस करते हैं तो आपको या 13,999 को मिलेगा
4GB RAM 64GB Storage = 9,999 रुपए
6GB 128GB Storage = 12,739 रुपए
8GB RAM 256GB Storage = 13,999 रुपए
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको POCO के दो ऐसे फोन के बारे में बताएं हैं जो की 10,000 के अंदर आपको अच्छे खासे फोन मिल जाएंगे और इस फोन के बारे में पूरा से विस्तार बताइए अगर आपका कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
FAQ
पोको M6 प्रो क्या गेमिंग फोन है?
पोको M6 प्रो 5G में Snapdragon 4 और Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो कि इस फोन में आप बहुत ही बेहतरीन गेमिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ मल्टीपल टास्किंग भी कर सकते हैं।
पोको m6 प्रो 5g 0 से 100 तक चार्ज करने में कितना समय लगता है?
पोको M6 प्रो 5G में 18 वाट का फास्ट चार्जिंग मिल जाता है लेकिन चार्जिंग स्पीड की बात करें तो या जीरो से 100% चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगा देता है।
पोको m6 प्रो 5g का अंतुतु स्कोर कितना है?
पोको M6 प्रो 5G का AnTuTu स्कोर देखा जाए तो 10 स्कोर 432,616 है इसमें CPU की बात करें तो 154,904, और वही GPU 49,004 और मेमोरी के लिए 115,786 इसके बाद बात करें UX की तो 11,922 अंक तक शामिल है और वही इस स्कोर के हिसाब से देखा जाए तो या गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है।