रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में एक नई जबरदस्त बाइक लॉन्च की है. हंटर 350 बाइक ब्यूटीफुल लुकिंग और लोगों को बहुत ही अट्रैक्ट कर रही है. इस बाइक में बहुत कुछ अपडेट देखने को मिलेगा वही हंटर 350 बाइक की बात करें तो 350 सीसी की है।
जो की बहुत ही स्पीड जनरेट करती है अच्छे-अच्छे बैकों को टक्कर दे सकती है. फीचर की बात करें दोस्तों इसमें यूएसबी चार्जिंग मिल जाते हैं. और साथिया साथ इस बाइक में स्ट न्यू डिजाइन की दी गई है। जो की देखने में गुड लुकिंग है और लोगों को यही सब कुछ देकर की बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है।
अगर इसकी दोस्तों प्राइस की बात की जाए तो 1लाख 63 हज़ार की है। यह बाइक तीन कलर में उपलब्ध है जो कि तीनों के तीनों कलर ब्यूटीफुल लगते हैं. और इसी कलर की वजह से इस हंटर 350 मार्केट में लोगों को अट्रैक्ट कर रही है और भी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- फीचर/स्पेसिफिकेशनविवरण
- हेडलैंपएलईडी हेडलैंप
- इंफोटेनमेंटट्रिपर पॉड
- चार्जिंग पोर्टटाइप-सी यूएसबी चार्जर
- इंजन349cc एयर-कूल्ड J-सीरीज इंजन
- पावर20.2hp
- टॉर्क27Nm
- गियरबॉक्स5-स्पीड
- क्लचस्लिप-असिस्ट क्लच
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 माइलेज
रॉयल एनफील्ड कंपनी दावा करती है कि बाइक ARAI सर्टिफाइड माइलेज लगभग 36.2Kmpl है। यह बाइक दुनिया भर में 5 लाख से भी ज्यादा खरीदे जा चुके हैं.और इसके इतने फैंस है. कि इस बाइक निकलने का वेट करते रहते हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड ने इस बार बहुत ही बेहतरीन बाइक लॉन्च की है जो कि लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ऑन रोड कीमत
दोस्तों रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ऑन रोड की बात की जाए तो यह स्पीड डिपेंड करता है कि आप किस जिले और किस सिटी से आप बाइक को लेते हैं उसे उसी के रिलेटेड आपको प्राइस में थोड़ा बहुत बड़ा भी देखने को मिलेगा अगर कंपनी रेट बात की जाए तो 1लाख 63 हज़ार है।
विभिन्न वेरिएंट और अलग स्थान है तो उसी के अनुसार ऑन रोड कीमत रहती है।
- हंटर 350 Retro Factory: ₹ 1.63 लाख
- हंटर 350 Metro Dapper: ₹ 1.78 लाख
- हंटर 350 Metro Rebel: ₹ 1.84 लाख
- अन्य शहर (जैसे कानपुर, दिल्ली): ₹ 1.76 लाख से शुरू
ऑन-रोड कीमत में शामिल:
- एक्स-शोरूम कीमत: बाइक की मूल कीमत.
- आरटीओ शुल्क: रजिस्ट्रेशन शुल्क.
- बीमा: बाइक के लिए व्यापक बीमा.
- अन्य शुल्क: अन्य संबंधित शुल्क.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 प्राइस इन इंडिया
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंडियन प्राइस 1 लाख 63 हजार देखने को मिलते हैं. लेकिन यह आप पर डिपेंड करता है. कि आपकी शहर और कि कस्बे से आते हैं और कहां से यह बाइक को खरीदने हैं।
उसी हिसाब से आपको बाइक में पैसे की उधर चढ़ा देखने को मिल सकता है क्योंकि शहर जैसे की दिल्ली और लखनऊ से अगर आप रॉयल्स एनफील्ड हट 350 खरीदने हैं।
तो शायद आपको बहुत काम डिस्काउंट भी मिल सकता है. और यह शहर डिपेंड करता है कि आप कहां से बाइक खरीदने हैं उसी के हिसाब से आपका प्राइस रहेगा कलर और वही कलर के हिसाब से भी प्रिंस में थोड़ा डिफरेंट देखने को मिल सकता है