8000 में 5G मोबाइल एक से बढ़कर के एक, देखें पूरी लिस्ट

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?


दोस्तों अगर आप भी कम दाम में सबसे अच्छा 5G नेटवर्क का मजा लेना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए या आर्टिकल है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने दो ऐसे फोंस के बारे में बात की है।


जो की 8000 में 5G मोबाइल आसानी से खरीद सकते हैं अगर आपका बहुत ही कम बजट है तो यह आर्टिकल आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए

क्योंकि इस आर्टिकल में दो ऐसे फ़ोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो की इसमें आपको बैटरी, प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी, अच्छा खासा डिस्प्ले जबरदस्त कैमरे सब कुछ बेस्ट देखने को मिलते हैं।


तो चलिए दोस्तों नीचे विस्तार से इन फोन के बारे में जानते हैं।

Poco C75 5G

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?


पोको c75 एक बजट फ्रेंडली फोन है इस फोन में आपको 6.88 इंच का IPS LCD (HD+) डिस्प्ले मिलता है और साथ में 120Hz से रिफ्रेश रेट भी दिया गया है इस फोन की खास बात यह है।


की डबल सेटअप 5G कनेक्टिविटी के साथ या फोन आता है इस फोन में आपको नेटवर्किंग से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलता और और वही आपको जानकारी के लिए बता दें रियल कैमरा ड्यूल सेटअप मिलता है।

 


जो की 50MP मेगापिक्सल का होता है इस कमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और अच्छे खासी क्वालिटी में फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।


वही बात करें फ्रेंड कैमरे की तो 5MP मेगापिक्सल फुल एचडी वीडियो और एचडी फोटो क्लिक कर सकते हैं इस फोन में (Snapdragon 4s Gen 2) का प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर पर आप गेमिंग और थोड़ा बहुत मल्टीप्ल टास्किंग भी कर सकते हैं।


यह फोन 6GB रैम और 4GB रैम के साथ आता है और इस फोन में आपको 5160 mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है जो कि लंबे समय तक चलने वाला या एक फोन है।

इस फोन में आपको 18w वाट का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है यह फोन ₹7,699 में प्राइस है।

Poco C75 5G Specifications

Poco C75 5G की विशेषताएं

डिस्प्ले

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?


  • 6.88 इंच की HD+ स्क्रीन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस।

प्रोसेसर

  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट के साथ Adreno 611 GPU।

रैम और स्टोरेज

  •  4GB रैम और 64GB की स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

  • रियर कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा।

  • फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा।

बैटरी

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?

  • 5160mAh की बड़ी बैटरी के साथ 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट (हालांकि, कुछ स्रोतों में 18W चार्जिंग सपोर्ट का उल्लेख है)।

कनेक्टिविटी

  • 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट।

अन्य फीचर्स

  • फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और IP52 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग।



Samsung Galaxy F06 5g

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?


सैमसंग गैलेक्सी f06 5G एक जबरदस्त प्रोसेसर के साथ यह फोन आता है (MediaTek Dimensity 6300) का प्रोसेसर और Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) देखने को मिलता है।


इस प्रोसेसर में आप गेमिंग और मल्टीप्ल टास्किंग कर सकते हैं l और इस फोन में 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलता है साथ में डबल सेटअप रियल कैमरा कह दिया गया है यह कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।


इस कमरे से फुल एचडी वीडियो और अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं और साथ में 10x तक का जूमिंग भी दिया गया है वही फ्रंट कैमरा 8MP का पिक्सल का मिलता है।




और वही इस फोन में 6.7 इंच का (PLS LCD) 720x1600 px (HD+) का डिस्प्ले मिलता है और वही उसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है
इस फोन में आपको 5000 mAh के लंबे समय तक चलने वाली अच्छी खासी बैटरी दी गई है।


और वहीं 25 वाट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है। इस फोन की प्राइस की बात करें तो ₹8,799 हैं।

Samsung Galaxy F06 5g Specifications


Samsung Galaxy F06 5G की विशेषताएं

डिस्प्ले

  • 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 800 निट्स की हाई ब्राइटनेस मोड।

प्रोसेसर

  • MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज।

कैमरा

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?

  • रियर कैमरा : 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर।
  • फ्रंट कैमरा : 8MP का सेल्फी कैमरा।

बैटरी

  • 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

सॉफ्टवेयर 

8000 mein 5g mobile kaun sa hai?

  • Android 15 पर बेस्ड One UI 7 आउट ऑफ द बॉक्स, 4 साल तक के ओएस अपग्रेड्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ।

अन्य फीचर्स

  • 12 5G बैंड्स के साथ बेहतर कनेक्टिविटी।
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर।
  • वॉयस फोकस फीचर।


निष्कर्ष


दोस्तों हमने इस आर्टिकल में 8000 में 5G मोबाइल कौन-कौन से हैं उनकी डिटेल हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है अगर आपका कोई भी क्वेश्चन हो इन फोन से रिलेटेड तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ 


Redmi का सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है?

रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन रेडमी c13 5G है या मार्केट में बहुत लो प्राइस में आता है और इस फोन में कई अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं

सबसे सस्ता 5G फोन किस कंपनी का है?

पोको ने मार्केट में सबसे सस्ता 5G लांच किया है बाकी कंपनियों के मुकाबले इस फोन का नाम है पोको c75 कई बहुत अच्छे फीचर्स मिलते हैं

कम रेट में अच्छा मोबाइल कौन सा है? 

भारत में कई अच्छे मोबाइल्स है लेकिन या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या उन मोबाइल में कम रेट में क्या अच्छा देकर के सिलेक्ट करते हैं यह कुछ लिस्ट इंफिनिक्स स्मार्ट 9 HD, Redmi A4 5G, Realme C53, Redmi 13C 5G

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने